मयंक विश्वकर्मा,आम्बुआ
कोरोनावायरस के कारण किए गए लाॅक डाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही किराना तथा रासन सामग्री की कमी के कारण ग्रामीणों की परेशानी दूर करने हेतु ग्राम पंचायत अडवाड़ा द्वारा गरीब परिवार को निशुल्क किराना सामान वितरण करने के समाचार है। ग्राम पंचायत अडवाड़ा की सरपंच वेस्ती चौहान ने बताया कि विगत 23 मार्च से क्षेत्र को लाॅक डाउन किया जाने के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा की सामग्री शहरों कस्बों से नहीं मिल पा रही है वह बाजार जाते हैं ।मगर दुकान बंद होने तथा प्रशासन की सख्ती के कारण खाली हाथ वापस आ जाते हैं जिस कारण घर की दैनिक वस्तुएं नहीं मिल पा रही है। इसको देखते हुए पंचायत की ओर से तुवर दाल, शक्कर, चाय पत्ती, तेल, मसाला, साबुन, आदि का वितरण विधायक प्रतिनिधि नारायण सिंह चौहान के हाथों गरीब परिवार को वितरण किया गया इसी के साथ-साथ जिस परिवार के पास खाद्य पर्ची नहीं है उन्हें गेंहू चावल निशुल्क वितरण कराए जा रहे हैं ताकि गरीब मजदूर वर्ग को परेशानी ना हो इसी के साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया द्वारा भेजे गए मास्क भी क्षेत्र में वितरित किए जा रहे हैं।
नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके