लिकेज वॉल व घर की नाली के बहते पानी से कीचड़ से सना रोड, रहवासी परेशान

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ कस्बे में यो तो अनेक स्थानों पर सडक़ पर पानी बहता रहता है। कहीं नलों की टोटियो से तो कहीं नलों के फुटे पाइप से तो कहीं पर निजी भवनों की नालियों से बारह मास पानी बहकर कीचड़ करता आ रहा है। मगर वार्ड क्रमांक चार की हालत अधिक खराब होती जा रही है बहते पानी से कीचड़ के साथ ही खरंजा उखड़ रहा है। वार्ड के नागरिकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 4 में जल प्रदाय हेतु वर्षों पूर्व बनी टंकी के जल प्रदाय हेतु लगे वॉल लीकेज होते रहते हैं जिस कारण प्रतिदिन जहां सेंकड़ों गैलन पानी व्यर्थ में बहता है। वही टंकी भरने के लिए अधिक बिजली का उपयोग करना पड़ता है जिस कारण बिजली बिल भी अधिक आता है। इधर इस पानी के साथ साथ समीप बने एक निजी भवन जिसके निस्तार का पानी भी इसी बहते पानी में मिलकर खरंजा पर से होता हुआ दूर तक बहता है। इस पानी से कीचड़ तो हो ही रहा है खरंजा उखड़ कर बड़े-बड़े गड्ढे में भी हो रहे हैं जिसमे भरे गंदे पानी से बीमारियों का खतरा बना हुआ है यहां के निवासी खुजामा हकीमुद्दीन बोहरा ने बताया कि कीचड़ तथा पानी उनके आवास के सामने से बहता है यहां से गुजरने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन से यह गंदा पानी उडक़र घर के चबूतरे तक आता है। घरों से निकलने पर परिवारजनों को भी परेशानी होती है उन्होंने मांग की है कि वॉल व्यवस्थित करें जाए तथा समीप बने मकान के पानी की निकासी हेतु नाली बनाई जाए।

जिम्मेदार बोल-
टंकी का वॉल अभी कुछ दिन पूर्व ही बदला है वह बार.बार लीकेज हो जाता है ठिक करवाएंगे। गिरधार सिंह चौहान, सचिव ग्राम पंचायत आंबुआ
——————————————————-विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने से कोई निर्माण संबंधी कार्य नहीं हो पा रहे थे अब शीघ्र ही नाली बनाने की कार्यवाही की जाएगी।- विकास माहेश्वरी पार्षद वार्ड 4

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.