लहलहा रही तुअर की फसल खेत में सूखी, किसान ने की फसल जांच की मांग

May

img-20161129-wa0046अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
आम्बुआ के समीप ग्राम टेमाची के किसान भीकनसिंह के दो एकड़ खेत में तुअर की बोवनी की गई थी। प्रारंभ में तो तुअर की फसल अंकुरित हुई और इसमें जल्द ही फलियां लगने लगी, लेकिन उसके बाद अचानक ही बेहतरीन हो चुकी तुअर की फसल में ऐसा न जाने क्या हुआ कि तुअर की फसल सूखने लगी, अभी हालत यह है कि पूरे खेत में तुअर की फसल सूख चुकी है। किसान भिकनसिंह जो कि पेशे से शिक्षक है वे कृषि जानकार भी है कि लेकिन उनके द्वारा डाली गई खाद-दवाइयों से भी फसल को बचाया नहीं जा सका। अब किसान भीकनसिंह ने कृषि विभाग से अपनी तुअर फसल अचानक सूख जाने से इसकी जांच की मांग करते हुए कहा कि कृषि वैज्ञानिकों को चाहिए कि वे हमारे खेत में आए और तुअर की फसल की जांच करे कि आखिर फसल में क्या बीमारी लगी और यह सूख गई?