लगातार पुलिस सायरन के बीच सीआईएफएफ के जवानों की मोजूदगी में  पुलिस का शक्ति प्रदर्शन देखने के लिए घर से बाहर आए लोग

0

 लवेश/पन्नालाल पाटीदार स्वर्णकार, रायपुरिया

 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिय है। चुनाव शांतिप्रिय निपटे इसके लिए रायपुरिया पुलिस ने शाम 6 बजे सीआईएफ एफ के जवानों डीआआरपी लाइन के जवानों की मौजूदगी में पेटलावाद एसडीईओपी बाबिता बामनिया के नेतृत्व में ग्राम में फ्लैग मार्च निकाल शक्ति प्रदर्शन किया जिसका उद्देश्य है कि जो भी चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ेगा उस पर कार्रवाही होगी फ्लैग मार्च में रायपुरिया थाना प्रभारी कौशल्या चौहान सब स्पेक्टर कुँवरसिंह ,एसएसआई प्रहलादसिंह चुण्डावत,प्रेमसिंह भुरीया,हेड कांस्टेबल जितेंद्र,लाखनसिंह तथा स्टाफ मौजूद रहे ।
लगातार पुलिस सायरन की ध्वनि में अचानक काफी संख्या में निकले फ्लैग मार्च को देखने लोग घरों से बाहर आए काफी समय तक लोगो को पता नही चला कि लागतार साइरन ओर इतनी संख्या में पुलिस क्यो पैदल चल रही है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.