रेल राज्यमंत्री गोहाई ने किया दाहोद में आधुनिक लोको केरेज-वैगन कारखाने में शिलान्यास व लोकार्पण

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद परेल में स्थित लोको केरज एवं वैगन कारखाने में पीओएच क्षमता में वृद्धि एवं उसके आधुनिकरण के शिलान्यास एवं संवर्धित वैगन शॉप मेंटेनेंस क्षमता के लोकार्पण कार्यक्रम का आज लोको केरेज एवं वेगन कारखाने मे केंद्र सरकार के रेल राज्यमंत्री राजेंन गोहाई एवं केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य राज्यमंत्री जसवंतसिंह भाभोर द्वारा संपन्न किया। दाहोद लोको कैरेज एवं वेगन कारखाने के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में पश्चिम रेलवे के एजीएम (अपर महाप्रबंधक) राहुल जैन पश्चिम रेलवे के रतलाम डिवीजन के डीआर एस एन शंकर, कलेक्टर रंजीथ कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रेमवीर सिंह, प्रवासन निगम के डायरेक्टर सुधीर भाई लालपुर वाला तथा गणमान्य नागरिकों एवं रेलवे प्रशासन के कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस वेेगन शॉप अनुरक्षण संवर्धित क्षमता को बढ़ाने का लोकार्पण कर रेल राज्य मंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया जिसमें प्रतिवर्ष 430 के बजाय 750 जितने वेगन दाहोद रेलवे वर्कशॉप में तैयार होकर रेल की पटरियों पर दौड़ेंगे। तत्पश्चात पीओएच क्षमता की वृद्धि आधुनिकरण करने के शिलान्यास रेल राज्यमंत्री ने किया, जिसके पूर्ण होने के बाद वेगनों की अनुरक्षण क्षमता प्रतिमाह 150 वैगन अर्थात 1800 वैगन कि संख्या प्रतिवर्ष हो जाएगी जिससे आने वाले समय में लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं भी पैदा होगी, जिसका लाभ यहां की जनता को मिलेगा इस कार्यक्रम के बाद प्रेसवार्ता प्रश्नोत्तरी में रेल राज्यमंत्री बताया कि इस कारखाने की क्षमता बढऩे के बाद इस कारखाने का काम रेलवे कर्मचारी ही करेंगे, कहीं और से आउटसोर्सिंग यानी प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं दिया जाएगा। प्रेस प्रश्नोत्तरी में पत्रकारों ने रेल राज्यमंत्री से पूछा कि दाहोद में रेलवे के पास तकरीबन 1600 एकड़ जमीन है जिसमें एकड़ जमीन का रेलवे उपयोग कर रही है बाकी जगह जो बिन उपयोगी है उसका उपयोग पीपीपी मॉडल के आधार पर या कॉन्ट्रैक्ट बेस पर किराए पर देकर किया जाए तो रेलवे को अच्छी आमदनी होगी। इस विषय में उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हमारे पास काफी योजनाएं हैं आने वाले समय में जरुरत पड्ने पर यह जमीन काम में ली जाएगी प्रेस प्रश्नोत्तरी में इंदौर रेल परियोजना के बारे में पूछने पर यहां के सांसद जसवंत सिंह भाभोर ने बताया कि इस रेल परियोजना में जमीन अधिग्रहण करने के हम बिल्कुल नजदीक में है आने वाले समय में जल्द से जल्द इस योजना को पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.