‘रुपालू राजपुर’ में खुले में शौच मुक्त के लिए मनाया वल्र्ड टॉयलेट डे

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले की छह जनपद पंचायतों का सम्मेलन जनपद पंचायत उदयगढ मे आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) रूपाली राजपुर अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) ग्राम पंचायत को वल्र्ड टॉयलेट डे मनाया गया। जिसे लेकर जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान एवं जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति मे होने वाले कार्यक्रम में जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा व चशे आजाद नगर भाबरा की ओडीएफ हो चुकी ग्राम सरपंच के सरपंच सचिवों का आजाद नगर से उदयगढ सडक़ मार्ग से जाते समय गेरूघाटी मे कन्या आश्रम गेरूघाटी अधीक्षक की मौजूदगी मे कन्या आश्रम की छात्राओं ने संरपच सचिव व ग्राम सहायक का तिलक व फुल माला से स्वागत किया। स्वागत के दोरान आजाद नगर सीईओ ब्रजेश पटेल व जनपत पंचायत कटठीवाड़ा सीईओ व सरपच सचिव ग्राम सहायक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.