रास्ते में मिट्टी डालकर बंद किया रास्ता, समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से बालक की मौत

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी

नानपुर ग्राम पंचायत के सेज़गाव रोड पर यातायात प्रभावित  होने से आम जनता के साथ साथ मरीज किसान परेशान हो रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 गांव के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को खाद बीज व मरीजो के लिए एंबुलेंस आदि इस मार्ग से निकलते है। ठेकेदार की मनमानी के चलते बीच सड़क पर गिटटी का ढेर रख दिया गया है। इससे  कोई भी वाहन यहाँ से नही निकल पा रहा है। जिससे 15 या 17 किलो मीटर दूर जाकर रास्ते पर निकलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। आज सेजगाव में बालक को सर्प काटने पर म्रत्यु हो गई। आज सड़क चालू रहती तो बालक की जान बच जाती। क्योंकि दूर मार्ग से जाने के कारण उस बालक की सर्प काटने पर जहर शरीर में जा घुसा । बारिश होने से आस पास खेत वालो ने भी रास्ता बंद कर दिया है। ग्राम खरपाई होकर जाना पड़ रहा है। आज ग्रामीण जन बालक को नानपुर स्वस्थ केंद लेकर आये व पीएम करवाया। नानपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है लाश परिजनों को दी गई। बाला लखानी  रोड ठेकेदार प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के द्वारा यह सड़क बनाई जा रही है। बताया जा रहा है 23 तारीख तक यह मार्ग बंद रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.