राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन

0

 जितेन्द्र राठौड़@झकनावदा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संघ कार्य विस्तार के लिए केंद्रीय योजना से आज ग्राम झकनावदा मंडल में स्वयंसेवकों को प्राथमिक विद्यालय झकनावदा में एकत्रीकरण किया। संघ के जिला सकार्यवाह भूषण  भट्ट द्वारा अपने बौद्धिक में कहा कि हिंदू समाज की रक्षा के लिए हमेशा सदैव तत्पर तैयार रहना चाहिए। प्रथम संघ संचालक ने नागपुर में अपने चार मित्रों के साथ 1925 में दशहरे के पर्व पर संघ की स्थापना की थी और उद्देश्य हिंदू धर्म को एकत्रित करना था कुछ विशेष शक्तियां हमें बांटने का प्रयास कर रही है। हिंदू धर्म को तोड़ने का काम कर रही है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक ने कोरोना काल में दवाई से लेकर हर प्रकार की मदद की है ।कोराना काल में मरीज को अस्पताल पहुंचाना उसके इलाज की व्यवस्था करना हर काम स्वयं सेवक ने किया है ।अंत्योदय के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति की पीड़ा समझना ही स्वयंसेवक का दायित्व है यह पथ संचलन सज्जनों की रक्षा एवं विरोधियों को भयभीत करने के लिए हिंदू समाज का एक विराट रूप एवं सभी को हिंदू समाज की रक्षा करने का संकल्प दिलाया गया। मंच पर रायपुरिया खंड संचालक धर्मरा पाटीदार झकनावदा उपखंड कार्यवाह प्रवीण बैरागी समाजसेवी गोपाल  राठौड़ मंच पर उपस्थित थे।।उसके पश्चात सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदमताल मिलाते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया तथा ग्राम झकनावदा मैं जगह जगह युवाओं और माता बहनों ने जन उत्साह के साथ फूलो से स्वागत किया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.