राष्ट्रीय मानवाधिकार-महिला बाल विकास आयोग के सदस्यों ने प्राथमिक शाला में मनाया

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के सदस्यों ने थांदला के निकट रावल फलिया स्थित प्राथमिक शाला पर जाकर बाल दिवस मनाया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य आभाव में पढ़ाई कर रहे बच्चों को उनकी जरूरत के आधार पर पाठ्य सामग्री एवं शीतकाल को देखते हुए बच्चों को ड्रेस एवं स्वेटर का वितरण करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी थांदला श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग जिस तेजी से समाज के विभिन्न लोगों के लिए काम कर रहा है वह अभिनन्दनीय है उनके साथ जुडक़र लगातार समाजसेवा के आयोजन में सहयोग करना मन को सुकून देता है। आज इस स्कूल का चयन कर जिस प्रकार संगठन के सदस्यों ने छोटे छोटे बच्चों का सामग्री बांटी एवं स्वेटर का वितरण किया निश्चित ही प्रशंसनीय है। आयोजन में मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी रोटरी क्लब अध्यक्ष श्रेणिक गादिया, राकेश तलेरा एवं निलेश भानपुरिया ने भी बच्चों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विशेष अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने भी संगठन के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाजसेवा के कार्य करके संगठन शासन की मदद ही कर रहा है ऐसे में संगठन को प्रशासन से जैसा सहयोग होगा किया जाएगा। उन्होंने संगठन से आगे भी इस प्रकार संगठन गरीब और अभावग्रस्त बच्चों की मदद करता रहे ऐसी भावना व्यक्त की। सभा को संगठन की और से श्वेता जैन ने भी संबोधित किया। सभी अतिथियों ने प्राथमिक शाला के सभी 139 बच्चों को कॉपी-पेन, ज्योमिति बॉक्स के साथ ही ड्रेस और स्वेटर बांटे। बच्चों के साथ बाल दिवस मनाने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष सुनील डाबी, उपाध्यक्ष कीर्तिश जैन, संभागीय अध्यक्ष द्वय मनीष कुमट, श्वेता जैन उपाध्यक्ष पवन नाहर, सचिव समकित तलेरा, जिलाध्यक्ष नीलेश परमार, जिला उपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, कार्यकारिणी सदस्य आयुष पटवा, पत्रकार तेजमल डाबी, रहीम शैरानी, आत्माराम शर्मा, शाहिद खान, समाजसेवी संतोष जैन (गुजराती), स्कूल प्रेंसिपल, किशोर वैरागी, मंजू मैडम, अंजू भारती, जय जिनेन्द्र ग्रुप के सदस्य सहित अनेक समाजसेवी, पत्रकार एवं स्कूल स्टॉफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन संभागीय उपाध्यक्ष पवन नाहर ने एवं आभार प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्तिश जैन ने माना।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
बाल दिवस के शुभ अवसर पर सभी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण मेघनगर दीनदयाल चलित अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर इमरान मकरानी द्वारा किया गया। उनके साथ सहयोगी लैब टेक्नीशियन राजेंद्र गरवाल ने अपनी सेवाएं दी। डॉक्टर ने बताया कि कुछ बच्चों को वायरल फीवर था इसके साथ ही कफ-खांसी की शिकायत थी सभी को नि:शुल्क दवाई प्रदान की गई। इसके साथ ही दो बच्चों को दृष्टिदोष का भी पता चला जिसके चलते उनके माता-पिता से संपर्क कर नि:शुल्क इलाज के लाभ उठाने की समझाइश दी गई।