राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर विधायक कलावती भूरिया ने ग्रामीणों को दी नसीहत, जब भी कोई सामग्री खरीदी उसकी गुणवत्ता व मूल्य आदि अवश्य देखे
मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ
हम लोग अक्सर सस्ता लेने के चक्कर में खराब वस्तु खरीद लेते है जिसके कारण हमें कई परेशानियां उठानी पड़ती है यदि खाद्य सामग्री खराब ली तो बीमार होंगे और यदि कोई घरेलू उपयोग की वस्तुएं ली तो ।परेशान होते रहेंगे लिहाजा ।जब भी कुछ खरीदो तो उसकी गुणवत्ता तथा मूल्य एवं उसकी मजबूती भी देखो ताकि बाद में पश्चाताप ना करना पड़े।
उक्त उद्गार विधानसभा क्षेत्र जोबट की विधायक कलावती भूरिया ने अपने उद्बोधन में आंबुआ में आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि हमारा जिला अलीराजपुर में साक्षरो की संख्या कम है तथा वे बाजारों में बिकने वाले सस्ते सामान खरीद लेते हैं ,जबकि उन्हें महंगा किंतु उत्तम गुणवत्ता वाला सामान खरीदना चाहिए। उपभोक्ताओं का जागरूक होना बहुत जरूरी है जो माल खरीदो बेचो उसके बिल तथा रसीद अवश्य ले । आम्बुआ में आयोजित कार्यक्रम में अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने भी उपभोक्ताओं विशेषकर ग्रामीण उपभोक्ताओं को ग्रामीणों स्थानीय भाषा में जानकारी प्रदान की जिलाधीश सुरभि गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा मिलावट खोरों पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। जिले के संबंधित विभागों के अधिकारी कार्यवाही कर रहे हैं आप लोग मिलावट की शिकायत जिले पर कर सकते हैं त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
कार्यक्रम में श्वेता तिवारी ने आयोडीन युक्त नमक का उपयोग करने तथा उससे होने वाले लाभों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा आयोडीन युक्त वन्याप्लस नमक उपयोग करने की सलाह दी । कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जैन ने भी स्थानीय भाषा में संबोधित किया तथा उपस्थित विधायक एवं जिलाधीश से जिले में उपभोक्ता फोरम गठन करने का आग्रह किया । कार्यक्रम को जिला खाद्य अधिकारी जादौन अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी संजीव पांडेय जोबट के अखिल राठौर अलीराजपुर जनपद सी.ओ भंवर तथा जिला नापतोल अधिकारी पीएस बारापामे आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया आए समस्त अतिथियों का विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने पुष्प हारो से स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि डॉ राजेंद्र सिंह राठौर, अमान पठान, तथा रमेश बघेल, कमलसिंह कनेश, पूर्व सरपंच जुवान सिंह रावत, अमर सिंह डुडवे, पटवारी डुडवे तथा रामेश्वर गुप्ता सहकारी संस्था के समस्त कर्मचारी ग्राम पंचायत आम्बुआ के सचिव गिरदार सिंह चौहान तथा पत्रकार संघ आम्बुआ के पत्रकार एवं नापतोल विभाग गैस एजेंसी पेट्रोल पंप कर्मचारी उपस्थित रहे तथा पंच सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.एस डामोर ने तथा आभार अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संजीव पांडेय ने किया।
)
)