रामदेव मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

- Advertisement -

 वीरेंद्र बसेर @ घुघरी

ग्राम हनुमंतिया में रामदेव मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। इस क्षेत्र में आज से पहले श्रीमद् भागवत कथा का इस प्रकार का भव्य आयोजन कभी नहीं हुआ। पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह  गंगाखेड़ी के प्रयासों से यह आयोजन हुआ। अयोध्या से पधारे कथा वक्ता शीतल दीदी ने चौथे दिन बताया जब जब पृथ्वी पर और गौ माता पर संकट आया अत्याचार बढ़ता गया तो धर्म की रक्षा के लिए भगवान इस धरती पर अवतार लिए आज चतुर्थ दिवस में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव खूब धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है ।पांडाल छोटा पड़ गया  आरती का लाभ लेने में रमेश गुर्जर सारंगी, मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी, कृष्णपाल सिंह गंगा खेड़ी, मुन्नालाल गरवाल, नानूराम भूरिया, ईश्वर लाल गुर्जर ,भंवर सिंह गहलोत, बिरज पोरवाल, पवन गुर्जर ,बद्रीलाल भालोड आदि ने लिया।