दीपेश प्रजापति@ झाबुआ
वर्ष 2019 में रापी गैंग के सरगना अकरम और उसके साथी, झाबुआ और आसपास के प्रमुख मार्गो पर पत्थर की रापी लगाकर वाहनों से लूट-पाट करते थे, जिस कारण वाहनों में सवार यात्रियों में झाबुआ से गुजरते समय डर व भय का माहौल था। झाबुआ पुलिस ने आतंक के पर्याय बन चुकी वारदात का खुलासा कर भय व डर के माहौल को समाप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की थी।
उक्त रापी गैंग के बचे हुए आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा पुलिस टीम को लगातार निर्देशित किया जा रहा था क्योकि इन बचे हुए आरोपियों द्वारा रापी लूट जैसी कई और वारदार ना कर दे।
थाना कोतवाली एवं मेघनगर क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले उक्त लूट की गैंग के सदस्य आरोपी धनसिंह पिता गुमान भाभोर निवासी माछलिया को पकड़ने हेतु झाबुआ पुलिस टीम काफी अर्से से लगी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु उसके होने वाले स्थानो पर कई बार दबीशे दी गई किंतु उसका कई कोई ठीकाना नहीं मिला। उक्त आरोपी को पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु पुलिस ने अपने विश्वसनीय मुखबीरों को लगा रखा था।
दिनांक 06.10.2021 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति छापरी चौराहे पर अवैध रूप से हाथ में धारदार फालिया लेकर ईधर-उछर घुम रहा है, जिससे आसपास के लोगो में दहशत का माहौल है। उक्त सूचना पर थाना कालीदेवी की पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी से अपना नाम पता पुछने पर अपना नाम धनसिंह पिता गुमान भाभोर निवासी माछलिया का होना बताया। ये वहीं धनसिंह था जिसकी पुलिस टीम काफी अर्से से तलाश कर रहीं थी। आरोपी धनसिंह ने जिला सिहोर में भी लूट/डकैती जैसी वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर अजांम दिया था। ऐसी सूचना मिली है कि भोपाल में भी इसके द्वारा कई अपराध घटित किये गये है जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी धनसिंह कुख्यात डकैत होकर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।
आरोपी धनसिंह से जप्त की गई सामग्री :-
1. एक धारदार लोहे का फालिया