47 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा अब थांदला; बंटी डामोर ने पूरा किया अपनी घोषणा पत्र में किया हुआ वादा

May

 रितेश गुप्ता@थांदला

चुनावी घोषणा पत्र में कई उम्मीदवार अपने अलग-अलग दावे एवं वादे जनता से करते हैं। कई उन पर अमल करते हैं और कई इन्हें अनदेखा कर मात्र घोषणा पत्र मान सुविधाजनक कार्यों की ओर लग जाते हैं, परंतु मैंने अपने घोषणापत्र के समस्त बिंदुओं को क्रम वर रखते हुए जनता से किए हुए प्रत्येक वादे को पूर्ण करने हेतु हर संभव प्रयास किए, इन्हीं प्रयासों में से एक प्रयास नगर को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस करने का मेरे द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में किया गया था जिन्हें आज मैंने पूर्ण किया। जिससे अब नगर भयमुक्त एवं अपराध मुक्त होगा, उक्त बातें नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने शुभारंभ के अवसर पर शांति समिति बैठक के दौरान कहीं। शांति समिति बैठक के दौरान नगर परिषद द्वारा 10 लाख से अधिक की लागत के 47 उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। जिनका कंट्रोल रूम पुलिस थाना थांदला पर बनाया गया, एवं यहीं से उपस्थित जनों द्वारा प्रारंभ किए गए समस्त कैमरों को देखा । भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी ने कहा कि भाजपा अपने प्रत्येक वादे को पूर्ण करने के लिए दृढ़ संकल्पित है । सीसीटीवी कैमरों के लगने से अब नगर पहले से अधिक सुरक्षित रहेगा, अपराधियों के अपराध पर अंकुश लगेगा व पुलिस को भी अपराधियों को पकड़ने में सुविधा मिलेगी। पूरे नगर की ओर से नगर परिषद को धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी , एसडीओपी एम एस गवली , थाना प्रभारी कौशल्या चौहान आदि ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
एसडीओपी एम एस गवली ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधियों में भय बढ़ेगा, एवं अपराधों में अंकुश लगेगा।

*यहां लगे हैं सीसीटीवी कैमरे*

नगर के सूतरेटी चौराहा, पुरानी नगर पालिका चौराहा ,अस्पताल चौराहा, मठ वाला कुआं, आजाद चौक, गांधी चौक, पिपली चौराहा, दीप मालिका ,भंसाली चौराहा, मिक्कू भंगार चौराहा, बस स्टैंड, शीतला माता मंदिर चौराहा, तेजाजी मंदिर के पास, कांग्रेस कार्यालय के पास, गर्ल्स स्कूल के समीप, बि ईओ कार्यालय के समीप, मोती कॉलोनी, गुरुद्वारा के समीप, नवापारा रोड सहित नगर के 47 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं।

औपचारिक शांति समिति की बैठक संपन्न

थांदला थाना परिसर में शांति समिति की औपचारिक बैठक के दौरान आगामी त्यौहार नवरात्रि दशहरा एवं दीपावली के अवसर पर होने वाले आयोजनों एवं तैयारियों के लिए चर्चा की गई। अवसर पर सीएमओ भारत सिंह टाक, स्वच्छता निरीक्षक गौरांक सिंह राठौड़, पार्षद लक्ष्मण राठौड़, रोहित बैरागी, पीटर बवेरिया सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।