राज्य सहायक अध्यापक ”गुरूजी संघ का धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन

- Advertisement -

झाबुआ
मप्र राज्य सहायक अध्यापक ”गुरूजी संघ द्वारा 1 मार्च को जिला मुख्यालय झाबुआ के अम्बेड़कर पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन प्रात: 11 बजे से आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश कार्य. अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव तेजनारायण द्विवेदी ने बताया कि प्रान्तीय आह्वान पर संगठन अपनी एक सूत्री मांग गुरूजी से प्राथमिक शिक्षक बने शिक्षको को गुरूजी के पद पर नियुक्ति दिनंाक से वरिष्ठता को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन रविवार स्थानीय अम्बेडकर पार्क झाबुआ में प्रात: 11 बजे से किया व 3 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम एक सूत्री ज्ञापन सौंपा। द्विवेदी ने बताया कि विगत 10 वर्षो से संगठन अपनी एक सूत्री मांग गुरूजी के पद पर नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता लेने के लिये लडाई लड रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा घोषणा करने के बावजूद भी आदेश जारी नहीं हुए, जिससे सभी गुरूजी नाराज हुऐ। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र (वचन-पत्र) में गुरूजियों की मांग को शामिल किया था परन्तु एक वर्ष से अधिक का समय बीत गया लेकिन गुरूजियों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जबकि इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथजी से लेकर म.प्र. शासन के अनेक मंत्रियों को बार-बार ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया। जब कोई परिणाम नहीं निकला संगठन को मजबूर होकर रोड पर उतरना पडा। संगठन के सम्भागीय अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल जिलाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामसिंह डामोर जिला संयोजक बहादूर सिंह भूरिया, उपाध्यक्ष गब्बु सिंह डांग्री, पूर्व जिलाध्यक्ष सोहन सिंह नलवाया, जिला महिला प्रमुख तरन्नुम शेख, आशा राठौर, हेमलता चौहान मौजूद थे।