राजस्व-पुलिस के चेकिंग अभियान डीजे के विरूद्ध कार्रवाई

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
प्रशासन के द्वारा आगामी आनें वाले त्‍यौहारों एवं विधानसभा चुनाव 2018 को द़ष्टिगत रखते हुये शांति समिति की मीटिंग जिलास्‍तर एवं थानास्‍तर पर आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के नागरिकों से डीजे, वाहनों पर लगे हूटर, वाहनों के मोडिफिकेशन, झण्‍डे/बैनर इत्‍यादि के संबंध में समझाईश दि जाकर इन्‍हें निकालनें हेतु अनुरोध किया गया था तथा अवगत कराया गया था, कि वाहनों में हूटर, डीजे इत्‍यादि प्रदर्शित होना पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध तत्‍काल विधिसम्‍मत कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिये संबंधित जिम्‍मेदार होंगे,

इसी कडी में जोबट क्षैत्रान्‍तर्गत कॉलेज तिराहा पर राजस्‍व एवं पुलिस विभाग की संयुक्‍त रूप से चैकिंग कार्यवाही के दौरान एक पीकअप वाहन की देखा गया, जिसमें डीजे लगा होना पाया गया पूछताछ करते उक्‍त वाहन में लगा डीजे हेमता पिता शंकर निवासी ग्राम कोसदूना का होकर वाहन मय डीजे के थाना जोबट में कार्यवाही के लिये लाया गया। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्रीवास्‍तव के द्वारा बताया गया कि पुलिस के समझाईश देनें के उपरांत भी डीजे मालिकों के द्वारा डीजे निकाले जानें की कार्यवाही नहीं किये जानें के परिणामस्‍वरूप ही उक्‍त घटनाक्रम में राजस्‍व एवं जोबट पुलिस के द्वारा उक्‍त कार्यवाही की गई है तथा प्रकरण में मोटर व्‍हीकल एक्‍ट की धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही की जाकर डीजे मालिक को  न्‍यायालय में पेश किया जावेगा । साथ ही अलीराजपुर जिले की जनता से पुन अपील की जाती है, कि उपरोक्‍त कार्यवाही की स्थिति निर्मित न होनें पाये, इस हेतु स्‍वेच्‍छा से अपनें वाहनों पर लगे हूटर, डी0जे0 इत्‍यादि को निकाल लेवे तथा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें व इस प्रकार की कार्यवाही के दौरान उन्‍हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उपरोक्‍त संयुक्‍त कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जोबट, तहसीलदार जोबट, थाना प्रभारी जोबट एवं उनके टीम के सदस्‍यों के द्वारा कार्यवाही की गई है । पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्रीवास्‍तव के द्वारा बताया गया कि उपरोक्‍त संयुक्‍त कार्यवाही विशेष अभियान के रूप में आगे भी जारी रहेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.