अध्यापकों व संविदा शिक्षकों की भव्य बैठक का आयोजन रविवार को

May

पियुष चन्देल अलीराजपुर
प्रदेश व जिले में अध्यापकों के संबंध में चल रही शासन के द्वारा कार्यवाही के संबंध में अध्यापकों व संविदा शिक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक आलीराजपुर में रविवार 16 सितंबर को प्रातः 11 बजे रखी गई। अध्यापक संघर्ष समिति के जिला संयोजक व मध्यप्रदेश अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश आर. वाघेला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्थानान्तरण नीति व अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर जो कार्यवाही की जा रही है, उसे लेकर एवं जिले में छठवे वेतनमान का एरियर क्रमोन्नति, वेतन निर्धारण, डी.ए.का एरियर, प्रोफाईल पंजीयन, निलंबन सहित अन्य मुद्दों को लेकर अध्यापक संविदा शिक्षक संघ की बैठक रखी गई है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में अध्यापक साथी उपस्थित होकर अपने विचार रखें ताकि रणनीति बनाकर अध्यापकों के हित में आगामी योजना बनाई जा सके।
उक्त बैठक को सफल बनाने का आव्हान जिला सचिव लालसिंह डावर, राकेश खेड़े, भुवान मौर्य, वालसिंह रावत, धर्मेन्द्र आवास्या, कलसिंह डावर, रायसिंह गौड़, दिलीप सोंधिया, संदीप राठौड़, जोबट महिला ब्लॉक अध्यक्ष हंसा शर्मा, प्रीति डावर, शर्मिला सोलंकी, शीला रावत, हमीदा खान सहित अध्यापक साथीयों ने किया।