राकेश के जज्बे को सलाम, दिनभर सिलाई कर फ्री में बांट रहा मास्क

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

देश प्रेम और गरीबों की मदद के जज्बे से ओतप्रोत एक गरीब परिवार में जन्मा सारंगी का युवा राकेश पाटीदार अपनी छोटी सी सिलाई दुकान से अपना जीवन यापन कर रहा है फिर भी उसने गरीबों की बाध्यता को आड़े नहीं आने दे कर अपने निजी खर्च से करीब 300 मास्क गरीब लोगों में बांट दिये । राकेश के साथ उसकी पत्नी भी लोगों के लिए मास्क बनाने में सहयोग कर रही है । राकेश ने बताया कि कुछ लोगों ने आकर बोला कि हम मेडिकल स्टोर से महंगे भाव में मास्क नहीं खरीद सकते पैसे लेकर हमें मास्क सील कर दे दो जिससे हम संक्रमित होने से बच सकें गरीब लोगों को मास्क नहीं खरीदता देख मेरा भी मन हुआ कि मैं लोगों की सेवा करूं और मैंने निस्वार्थ भाव से गरीब लोगों को मास्क बना कर बांटना चालू कर दिया। सारंगी नगर में बड़े-बड़े व्यापारी लोगों ने व्यापारी संघ भी बना रखा है परंतु इस दुख की घड़ी में व्यापारी संघ अभी तक आगे नहीं आया है ना ही कोई सामाजिक धार्मिक संघटन ने इस तरह की कोई पहल की थी परंतु जनसेवा के काम में गरीब लोग ही निकलकर आगे आ रहे हैं । राकेश पाटीदार के इस सराहनीय कार्य की नगर तथा आसपास के लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.