रतलाम जिले की सीमा को किया सील, कलेक्टर-एसपी ने निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश

0

वीरेन्द्र बसेर, घुघरी
झाबुआ जिले का अंतिम छोर घुघरी पंचायत के भाबरा पड़ा गांव में झाबुआ पुलिस द्वारा सील किया गया, इसके बाद रतलाम जिला आरंभ हो जाता है। रतलाम में विगत 4 अप्रैल को कोरोना वायरस से मृत हुए व्यक्ति को दफनाया गया था उसी को लेकर झाबुआ से रतलाम को जोडऩे वाली सीमा को सील किया। इसके बाद आज झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा व पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने भाभरापाड़ा पहुंच कर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.