आलीराजपुर। रक्षाबंधन पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने विधानसभा क्षेत्र की बहनों और माताओं के अनुपम सौगात दी है। रक्षाबन्धन से एक दिन पूर्व स्थानीय पटेल पिब्लक स्कूल ग्राउंड पर विधायक पटेल ने विधायक निधि से स्वीकृत 57 लाख 21 हजार 812 की लागत से 36 पानी के टैंकरों को 36 ग्रामों की पंचायत के प्रतिनिधियों को वितरित किए। जिन 36 ग्रामों को टैंकर दिए गए उनके विकासखंड सोण्डवा में 12 पंचायत, अलीराजपुर में 17 पंचायत और कटठीवाडा में 7 पंचायतों को टैंकर प्रदान किए गए। इस दौरान कांग्रेस नेता ओम राठौर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, राजेंद्र टवली अल्प संख्यक जिला अध्यक्ष, संतोष दादा, मुकेश गुप्ता, राजेंद्र पटेल रोडधा, इड़ा बोरकुआ उपस्थित थे।
गांवों में बहनों और माताओं को पानी के लिए नहीं होना पडेग परेशान
कार्यक्रम में विधायक पटेल ने कहा कि अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति विषम है, सर्दियों के मौसम से ही कई गांवों में जलसंकट दस्तक देने लगता है और गर्मी का मौसम आते आते कई गांवों को पेयजल संकट का सामना करना पडता है। ऐसे में गांवों में बहनों और माताओं को कई किलोमीटर दूर से भी पेयजल व दैनिक उपयोग के लिए पानी लाना पडता था, उन्हें भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पडता है। बहनों और माताओं परेशानियों को देखते हुए मैने विधायक निधि से 36 ग्रामों के लिए पानी के टैंकर स्वीकृत है। इन टैंकरों के माध्यम से ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीणजन अपनी सुविधा के अनुसार पेयजल व दैनिक उपयोग के पानी का परिवहन आसानी से कर सकेंगे। विधायक पटेल ने पंचायत के प्रतिनिधियों से कहा कि इन टैंकरों का दुरूपयोग नहीं किया जाए, इनसे निर्माण व अन्य कार्यो में उपयोग नहीं लिया जाए।
