रक्तदान करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य : भरत मिस्त्री

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
रोटरी क्लब अपना मेघनगर व दस्तक के अंतर्गत 1 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर में रक्तदान का शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ. सेलेक्सी वर्मा, डॉ. किशोर नायक ने माताजी के फोटो पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। रोटरी क्लब जोन 3040 के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने अपने उद्बोधन में रक्तदान के फायदे के बारे में विस्तृत से बताया। आगामी कार्यक्रम के बारे में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के अध्यक्ष महेश प्रजापत व सचिव सुमित जैन ने अपने नए कार्यकाल को और अच्छा बनाने का संकल्प लिया। वह रक्तदान कर रहे सभी लोगों को फ्रुट ज्यूस दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सेलेक्सी वर्मा ने अपने उद्बोधन में दस्तक में हो रही रक्तदान व सभी रक्त दान दाताओं को धन्यवाद करते हुए रक्तदान की अति विशिष्ट शारीरिक फायदे के बारे में बताया उपयुक्त कार्यक्रम में रोटरी क्लब अपना के वरिष्ठ बहादुर सिंह, राजेश भंडारी, निलेश भानपुरिया, बंटी मोटवानी, जयन सिंगल, मनीष सोनी, मांगीलाल नायक, भूपेंद्र बरमडलिया आदि ने सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का सफल संचालन निलेश भानपुरिया ने किया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.