युवाओं के समूह में हुआ विवाद, दबंगई के आरोप लगाते हुए करवाई Cross FIR..

May

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ

झाबुआ जिला मुख्यालय पर बीती रात करीब 10:00 से 11:00 के बीच युवाओं के दो समूह के बीच में विवाद हो गया और विवाद ने संघर्ष का रूप ले लिया दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने, गाली गलौज करने एवं  जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं, दोनों पक्ष रात में ही थाने पहुंचे थे एवं दोनों के बीच थाना परिसर में भी झड़प की खबर है.. झड़प के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई है,   

इस संबंध में पक्ष – 1 ..  बावड़ी मस्जिद अमन कॉलोनी झाबुआ के निवासी असलम बागवान ने रिपोर्ट लिखवाई की वह रात करीब 9:00 बजे उसके मित्र सोहेल की नारियल की दुकान पर बैठा था तभी उसके हुड़ा निवासी दोस्त तनवीर और जुबेर उनकी मोटरसाइकिल से सोहेल के नारियल की दुकान पर आए और नारियल की दुकान के पास चर्चा कर रहे थे तभी पीछे से एक चार पहिया टवेरा वाहन आया जिसमें 4 लोग बैठे थे टवेरा के चालक ने मोटरसाइकिल के पीछे हॉर्न बजाया तो तनवीर ने  मोटरसाइकिल हटाई एवं बस स्टैंड पर एक और खड़ी की तभी  टवेरा में सवार युवकों ने  तनवीर एवं जुबेर  से गाली गलौज करने लगे मैं बीच-बचाव करने गया तो चारों ने मारपीट की, इस विवाद के बाद टवेरा में सवार चारों लोग वहां से चले गए कुछ देर बाद में , मेरा भाई अकरम और मेरा दोस्त समीर मेघनगर नाके की ओर जा रहे थे तो  यह चारों लोग मिले और हमें जान से मारने की धमकी दी और अकरम की मोटरसाइकिल की हेड लाइट तोड़कर नुकसान किया, जब मैं और मेरा भाई अकरम पुलिस थाने में रिपोर्ट करवाने गए तो इनके एक साथी ने थाना परिसर में समीर के सिर पर हाथ मे पहने कड़े से वार किया जिससे समीर के सिर से खून बहने लगा।

वही पक्ष – 2.. विवेकानंद कॉलोनी निवासी शिवम डामोर ने बताया कि मैं मेरे रिश्तेदार के घर मेघनगर नाके पर रात करीब 9:30 बजे मेरे भाई राजू डामोर के साथ गया था, वहां मेरे रिश्तेदार के घर के सामने असलम बागवान, अकरम बागवान निवासी झाबुआ और उनके साथी आए और हमारे साथ गाली गलौज की और कहा कि तुमने हमारे साथ छत्री चौक पर झगड़े किये है, कहकर  असलम ने मुझ पर ईंट से हमला किया एवं अकरम ने मुझे थप्पड़ एवं मुक्कों से मारा, जिससे मुझे दाहिने तरफ गाल व कान में लगी, मेरे भाई राजू, विजय देवदा और मेरी बड़ी मम्मी ने बीच-बचाव किया तो ये लोग जाने लगे और जाते-जाते कह रहे थे कि आज तो बच गया,फिर किसी दिन जान से खत्म कर देंगे।

हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों के बात को सुनकर क्रॉस एफ आई आर दर्ज कर दी है, वही सोशल मीडिया पर अब यह विवाद गहरा रहा है, सोशल मीडिया पर जयस से जुड़े कई लोग अब इस मामले में SC/ST Act लगाने की मांग कर रहे हैं और अगर ऐसा नहीं होता है तो वृहद आंदोलन की भी चेतावनी दे रहे हैं गौरतलब है कि एक पक्ष अल्पसंख्यक वर्ग का बताया जा रहा है, वही दूसरा पक्ष जयस के जिलाध्यक्ष विजय डामोर का भाई बताया जा रहा है।

इस संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ संजय रावत का कहना है दो पक्षों में  वाहन को साइड में लगाने की बात को लेकर विवाद हुआ है, दोनों पक्ष की ओर से क्रॉस एफ आई आर दर्ज कर ली गई है, जांच जारी है।