यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक कर दी जानकारियां

- Advertisement -

शिवा रावत, उमराली
यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिलेभर में यातायात पुलिस द्वारा गांव-गांव में पहुंचकर ट्रैफिक के नियम बताए जा रहे हैं तथा 31वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को यातायात के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत उमराली में शनिवार बाजार में झाबुआ झोन से आई नाटक मंडली के द्वारा नागरिकों को नाटक के माध्यम से यातायात संबंधित सुरक्षा की जानकारी दी गई। इस उपस्थित जनसमुदाय को बाइक चलाने पर हेलमेट लगाने व नशे ही हालत में वाहन न चलाने की सीख नाटक के माध्यम से दी गई। इस अवसर पर अलीराजपुर सूबेदार शुभाष सतपाडिया, आरक्षक दीपेंद्र, दिनेश एवं राम चौहान के साथ ही उमराली से एएसआई राजेश भदौरिया, हेडसाहब दारासिंह, आरक्षक अमर भाभर भी मौजूद थे।

)