यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को दी समझाइश, चालान भी बनाए

आलीराजपुर। आगामी दिनो मे जिला अलीराजपुर में आयोजित होने वाले भंगोरिया पर्व के साथ – साथ विवाह कार्यक्रम व त्यौहारो को दृष्टीगत रखते हुऐ यातायात पुलिस व्दारा आपरेशन कवच के तहत जिला मुख्यालय पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगो के आवागमन के साधनो को संचालित करने वाले जीप, आटो, तुफान आदि के चालको को शहर के बाहरी क्षेत्रों मै जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये और बताया की आगामी दिनो ग्रामीण क्षेत्रों से शहर मे बडी मात्रा मे लोग उनके वाहनो मै बैठ कर आयेगे जिनको की लाने ले जाने मै वे लोग किसी भी तरह से अपने वाहन मे क्षमता से अधिक सवारियों ना बैठावे।

क्षमता से अधिक सवारियो को बैठाये जाने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, साथ ही उनके वाहनो के उपर लगाये हुऐ केरियर को भी स्वंय ही हटा लेवे और वाहन के समस्त वैध दस्तावेज अपने साथ रखे और नाबालिक चालक को वाहन चलाने नही देवे। इस संबंध मे अलीराजपुर शहर मे आने वाले जीप / तुफान / आटो चालकों को और उनमें बैठने वाली सवारियों को थाना प्रभारी यातायात सूबेदार अर्जुनसिह वास्केल व यातायात की टीम व्दारा समझाईश दी गई और नानपुर रोड व आम्बुआ पर चलने वाले कई वाहनों के केरियर भी उतरवाये गये साथ चालानी कार्यवाही भी की गई । उक्त कार्यवाही से अधिकतर वाहन चालक संतुष्ट भी नजर आये और अन्य सभी तुफान, जीप, आटो चालको ने यातायात पुलिस को आश्वस्त भी किया की वे लोग अपने वाहनो के उपर लगे केरियर स्वंय उतार लेगे और क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन न करेगे ।

Comments are closed.