यातायात पुलिस की चालानी कारवाही 70 चालान पर 22 हजार400 का राजस्व बसूला गया

0

झाबुआ से दीपेश प्रजापति

यातायात पुलिस द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने पुलिस कोतवाली मेघनगर नाका अनास नदी के पार चालानी कार्रवाई करते हुए लोगों को बिना मार्क्स पाए जाने पर रोक कर लोगों को बताया गया की कोरोना जैसी महामारी अभी गई नहीं है बिना मार्क्स के घर से बाहर ना निकले और तेज गति से वाहन चलाने बालों को रोक कर गाड़ी के कागज देखे गए और जहां जिसके पास वाहन कागजों में कमी पाई गई उनके चालान काटे गए पुलिस पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्य चालन बनाए गए जिससे 22 हजार 400 रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया चालानी कार्यवाही मैं सूबेदार बृजेंद्र मुजाल्दा उप निरीक्षक आर एस मालवीय एसआई लोकेंद्र खेड़े एसआई रामलाल सिंगार प्रधान आरक्षक तान सिंह प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह आरक्षक दिनेश संतोष भाबर संतोष गुर्जर मुकेश मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.