मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एकलव्य आवासीय विद्यालय सेजावाड़ा के बालक-बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

May

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एकलव्य आवासीय विद्यालय सेजावाड़ा के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। बालक वर्ग में विलास -दिनेश भाला फेंक में द्वितीय स्थान, दिपक -रमण सिंह 100 मीटर तृतीय स्थान पर रहा।  बालक वर्ग खो खो में उपविजेता रही हैञ खो-खो हेतु संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु संस्था के पांच बालक प्रधान -पुनेसिंह, देवेंद्र- चरण सिंह,  अरविंद- अमर सिंह, दिव्यराज- नाथू सिंह, प्रदीप- आलम सिंह का चयन किया गया है। बालिका वर्ग में सुशीला- इंदर सिंह भाला फेंक में प्रथम स्थान,  हेतल- प्रताप 1000 मीटर में प्रथम स्थान, विनीता कैलाश ऊंची कूद में प्रथम स्थान, शिवानी वेरसिंह ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सभी खिलाड़ियों को संस्था के प्राचार्य महोदय एवं समस्त स्टाफ की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।