मिशन सुप्रभात कार्यक्रम में डीएसपी बामनिया ने कहा-बालिकाएं घबराए नहीं, पुलिस उनके साथ है

0

20170113_141838अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-                नानपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुप्रभात कार्यक्रम में शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसी मकसद को लेकर डीएसपी घनश्याम बामनिया नानपुर की स्कूलों में पहुंचे और बालिकाओं से कहा कि अब उन्हें किसी से भी घबराने की जरूरत नहीं है। अगर कोई घटना तो तुरंत 100 डायल करे तथा पुलिस को बुलाए, बालिकाएं अपनी आत्मरक्षा करें और इसके पुलिस उनके साथ है। इस दौरान उपस्थित झोनल अधिकारी राम लखन बबेरिया, केमरू कनेश, प्राचार्य इडलसिंह कनेश, ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल प्राचार्य अनिता राठौड़, जितेंद्र वाणी, चिराग मोदी तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं मौजूद थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.