मालवई माता के दर्शन को पैदल पहुंचा 200 श्रद्धालुओं का जत्था

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खट्टाली से मालवई तक पैदल यात्रा रविवार को निकाली गई। खट्टाली के चारभुजा मंदिर से सुबह यात्रा शुरू हुई थी जो शाम 5 बजे अलीराजपुर पहुंची। हाटगली, एमजी रोड, बस स्टैंड होते हुए उमराली रोड से मालवई पहुंची। यहां मां चामुंडा के दर्शन किए। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया तथा माता के दरबार में भजन कीर्तन भी किया। महाप्रसादी का लाभ कई श्रद्धालुओं ने लिया। पदयात्रियों ने 25 किमी से ज्यादा का सफर तय किया। पदयात्रा के दौरान 200 श्रद्धालुओं के लिए पानी, फलहार व भोजन की व्यवस्था की गई थी। यह यात्रा का छटा वर्ष था। पदयात्रा के दौरान पैदल जत्थो के रूप में श्रद्धालु डीजे पर भजनों की सुमधुर स्वरलहरियों पर नाचते-झूमते थिरकते मंदिर पहुंचे। वही श्रद्धालुओं के जयकारो से माहोल धर्ममय नजर आया।
पदयात्रा के दौरान भोजन की व्यवस्था- पदयात्रा के दौरान 200 श्रद्धालुओं के लिए भोजन व फलहार की भी विशेष व्यवस्था की गई थी। जिसमे भोजन व फलहार की व्यवस्था चारभुजा गरबा मंडल द्वारा किया गया। मालवई स्थित मां चामुंडा के मंदिर में रविवार को माताजी की महाआरती का आयोजन में श्रंृगार और आरती का लाभ भक्तो ने लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.