मामले को रफा दफा करने के लिऐ मांगी थी 17 हजार रिश्वत , लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा

0

अलीराजपुर live के लिऐ ” आंबुआ ” से ” ब्रजेश खंडेलवाल ” की रिपोर्ट ।

Screenshot_2016-02-29-14-05-05

लोकायुक्त पुलिस ” इंदौर ” की एक टीम ने आज दोपहर अलीराजपुर जिले के ” आंबुआ” थाने की  ” बडी” पुलिस चौकी के इंचार्ज ” भरत बैरागी” को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुऐ रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है । एएसआई भरत बैरागी पर दूरसिह नामक एक शख्स से एक मामले की जांच उसके पक्ष मे करने के लिए 17 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था । इस मामले मे लोकायुक्त पुलिस इंदौर के निरीक्षक ” एस पी एस राघव ” ने बताया कि कल शाम आंबुआ थाने के ” कुंड” गांव के ” दूरसिंह” नामक शख्स ने एसपी लोकायुक्त इंदौर को शिकायत की थी कि चौकी प्रभारी उन्हें परेशान कर रहे है 7 हजार रुपये एक मामले को निपटाने के लिए ले चुके है ओर उसी मामले मे 10 हजार रुपये ओर मांग रहे है इसी शिकायत पर आज इंदौर लोकायुक्त ने यह छापामार कारवाई की है निरीक्षक एस पी एस राघव के अनुसार गिरफ्तार ए एस आई भरत बैरागी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.