मानसून की पहली बारिश, जमकर बरसे बादल, तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद ठंडक घुली

0

मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ

 क्षेत्र में इन दिनों तेज गर्मी के कारण सभी परेशान रह रहे थे मगर विगत दो दिनों से आसमान पर छा रहे बादल जो कि बूंदाबांदी कर रहे थे ।आज शाम 5 :30 बजे अचानक तेज हवा आंधी के साथ ऐसे बरसे की क्षेत्र तरबतर हो गया इस प्री मानसून की वर्षा के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली।

विगत 2 जून को नवतपा समाप्त हुआ इस बार बार-बार बदलते मौसम के मिजाज के कारण नवतपा कब गुजर गया पता ही नहीं चला । विगत 2 दिनों से आसमान पर बादल छा रहे थे। आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट तथा बिजली की चमक से बारिश का अनुमान लगाया जा रहा था कि आज 4 जून की शाम 5:30 बजे अचानक तेज हवा आंधी के साथ जमकर बारिश हुई जो कि लगभग 2 घंटे तक होती रही जिस कारण संपूर्ण क्षेत्र तरबतर हो गया प्री मानसून कि इस बारिश से खेत तरबतर हो गए ।आगामी फसल की तैयारी कर रहे कृषको ने राहत की सांस ली वहीं ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विवाह समारोह पर पानी फिर गया। कई स्थानों पर बारात में भगदड़ मची तो टेंट तंबू भी उखड़ गए ।इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.