मानसिक रूप से विक्षप्त युवती को ग्रामीण व पुलिस की सूझबूझ से पिता को किया सुपूर्द

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
बुधवार को बांसवाड़ा जिले के थाना पाटन क्षेत्र के गांव बड़ी बिजोरी की एक युवती नूरा पिता पीरु भाबोर उम्र 20 वर्ष जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। वह अपने घर सुबह 9 बजे से अचानक घर से लापता हो गई थी उसकी खोजबीन उसके पिता पीरु भाबोर ने काफी रिश्तेदारों में तलाश कर ही रहे थे। ऐसे में वह विक्षिप्त युवती नूरा पिटोल बॉर्डर के समीप ग्राम भीम फलिया के कनिया मेडा इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित मकान में जाकर दरवाजा ठोंकने लगी तब घर के सभी लोग घबरा गए कि यह कौन है कनिया की बच्चों ने कनीया और उसकी पत्नी संगा को उठाया और दरवाजा खोल कर उससे बात की तब उसे लगा गया मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उन्होंने उसे खाना पीना खिलाया और सुबह पिटोल चौकी पुलिस चौकी पर आकर सूचना दी कि यह लड़की रात को 9.30 बजे हमारे घर पर आ गई है और मानसिक रूप से परेशान लग रही है तब पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कोली द्वारा एवं स्टाफ के लोगों द्वारा इस लड़की से जैसे-तैसे वार्तालाप कर घर के राजस्थान के थाना पाटन में वार्तालाप की सूचना देकर उसके पिता का पता लगवाया और उसे सूचना देकर पिटोल चौकी पर बुलाया पिता की हालत भी बच्ची के इस अवस्था में गुम हो जाने से व्यथित थी नूरा के पिता ने पीरू ने बताया कि मैं कल सुबह जब यह घर से लापता हुई तब से ही बहुत परेशान हूं मैंने सब अपने रिश्तेदारों में तलाश किया परंतु यह कहीं नहीं मिली भगवान का शुक्र है फिर पिटोल के कनिया भाई के यहां सुरक्षित मीली ह और पुलिस द्वारा मुझे सकुशल सुपुर्द की गई युवती के पिता ने पुलिस और ग्रामीण दोनों का धन्यवाद अदा किया पिता की आंखें भर आई आंसुओं से कहीं मेरी यह बेटी ट्रक ड्राइवर या अन्य लोगों की हत्थे चढ जाती तो उसका क्या हाल होता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.