मां शीतला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 26 जनवरी से प्रारम्भ, पंच कुण्डीय महायज्ञ के आयोजन में शिरकत करने के लिए प्रजापति समाज ने दिया न्योता

- Advertisement -

रितेश गुप्ता थांदला
प्रजापति समाज की कुलदेवी सर्व संकट हरनी मां शीतला देवी के भव्यातिभव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन प्रजापति समाज द्वारा किया जा रहा है। जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष व प्रवक्ता गोपाल प्रजापति ने बताया कि सर्व समाज मे हर मांगलिक प्रसंग पर माताजी की पूजा अर्चना की जाती है। वही होलिका दहन के पश्चात आने वाली सप्तमी पर मां शीतला देवी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। माताजी सर्व दुख हरनी जीवन दायनी है उनकी प्राण प्रतिष्ठा का सुअवसर राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी से प्रारम्भ हो रहा है। जिसमें 26 जनवरी को प्रात: गणेश पूजन व सुंदर काण्ड के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी। 27 जनवरी को भव्य कलश व शोभायात्रा एम जी रोड़ स्थित प्रजापति धर्मशाला से प्रारम्भ होगी जिसमें जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार आदि के साथ नगर के सभी समाज के माताजी के भक्त शामिल होंगे। दोपहर में माताजी के मन्दिर पर माताजी की कथा व प्रवचन होंगे। 28 जनवरी को खाटू श्याम प्रेमी की भव्य भजन संध्या, 29 जनवरी को देवताओं का हवन व महा औषधि स्नान तथा माताजी का जगराता होगा। महोत्सव के अंतिम दिन 30 जनवरी को पंच कुण्डीय यज्ञ के साथ मातारानी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा, महा आरती व पूरे नगर की महा प्रसादी का आयोजन होगा। उक्त आयोजन में समस्त प्रजापति समाज द्वारा सकल समाज व हर भक्तजनों से महोत्सव में तन मन धन से शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।