मां की आराधना में लीन है श्रद्धालु

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली विजय मालवी की रिपोर्ट-
खट्टाली में गरबा महोत्सव पूरे शबाब पर है प्रतिदिन ग्राम के एक मात्र मंदिर मे मां अम्बे का आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। रोज पूजा-अर्चना, महाप्रसादी के बाद गरबा शुरू होता है। मंदिरों में जहां देवी देवताओं के रूप धरकर युवा पारंपरिक गरबा नृत्य कर रहे हैं। वहीं गरबा मंडलों में सजे धजे परिधानों पर युवक युवतियां गुजराती गरबा गीतों पर डांडिया रास का आनंद ले रहे हैं। खट्टाली में प्रमुख गरबा पंडालो में आकर्षक रोशनी के साथ रात्री में अम्बे माता सार्वजनिक गरबा मंडल, चारभुजा गरबा मंडल तथा छात्रावास परिसर समेत की स्थानों पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। देर रात तक चलने वाले गरबा नृत्य को लेकर क्षेत्र के युवक व युवतियों के अलावा बुजुर्ग भी नाचने से अपने आपको रोक नहीं पाते। अम्बे माता मंदिर प्रांगण में गरबा नृत्य देखने के लिए लोगों की ग्रामीण अंचलों से भीड़ उमड़ रही है।
मां के दरबार में किया जा रहा है महायज्ञ…
प्रात: 6 बजे से बालाजी संस्था हॉल में गायत्री महायज्ञ प्रारम्भ होता है। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्साह से महायज्ञ का लाभ ले रहे है। वही सार्वजनिक नवदुर्गा गरबा मंडल द्वारा अम्बे माता मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तश्रंगी का पाठ मालानी परिवार के द्वारा किया जा रहा है। गायत्री महायज्ञ एंव दुुर्गा सप्तश्रंगी का पाठ पंडित प्रमोद शर्मा द्वारा किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.