महिलाओं-युवतियों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, दूर-दराज से आ रहे टीका लगवाने

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

 शा बालक उमावि रंभापुर में टिका करण हेतु जहा दूरदराज गांवों नाहरपुरा तादलादरा परनाली नागनवट आदि से वनवासी युवक सपत्नीक आरहे। निजी वाहन से सेंटर तक आने के साथ ही गांवों में अन्य लोगों को भी कुछ डर झीझक से दूर टिकें की उपयोगिता बता रहे। महाविद्यालय पढ़ने वाली छात्राए समुह में तौ नवयुवतिया 18 से 35 वर्ष आयु सीमा की भी आसपास टोडियो से आकर टिके के प्रति जागरूक दिख रही। श्याम परिवार की सेवा व्यवस्था सेल्फी पाईट की सराहना हुई कर रहे ।

नर्सिंग मेडिकल इंजीनियरिंग बी एड एम सीए अन्य महानगरों भोपाल इंदौर जबलपुर जयपुर अहमदाबाद पुणे दिल्ली सागर बड़ोदा में अध्यन कर रही ग्रामीण छात्राएं अवकाश पर क्षेत्र में आई जो टिकाकरण का संदेश भी दे रही है महिलाओं की रोल माडल भी बनीं है। गांव के ओजस्वी कवि निसार रंभापुर भी टिके व इम्युनिटी से जुड़ी कविता से शोसल मिडिया से उतशाह बना रहे है। गांव भूपेन्द्र बरमण्डलिया पंकज राका,अभय जैन, सरपंच बाबु गणावा, उपसरपंच सुरेन्द्र पडवाल ,वरिष्ठ समाजसेवी राजमल पड़ियार,भारत सिंह सांकला, जेपी पचाल, गुमान पारगी, आदि भी टिका ज्यादा से ज्यादा लगवाने व कोराना से मुक्ति हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित कर रहे हैं। टिकाकरण हेतु आई शिवानी घोती, हिना हाडा, अनिता हाड़ा,सौनाली ,जोसना कठठा, बतातीं है वेक्सीनेशन हमारे स्वास्थ्य सुरक्षा व भविष्य के लिए अनिवार्य है। पंजीयन होने पर नव शिक्षित इन युवतियों ने वेक्सीन लगवा सेल्फी ले महिलाओं को वेक्सीनेशन हेतु आगे आने का संदेश भि दिया। नाहरपुरा से पांच सात किमी की पैदल दूरी तय करते हुए पहुंचे इलियास व साधना ने वेक्सीन लगवाई व कहा डर अब खत्म हो गया। पंजीयन कार्य कर रहे लवलेश कर्मवीर व आशा सहयौगी सूरज नायक उर्मिला बरमडलिया निरंतर सेवा दे रहे है। टीकाकरण प्रकिया एन एम ढाढनिया ज्योति गहरवाल संपन्न करवारही है। ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सीबीएओ शेलेक्सी वर्मा क्लस्टर प्रभारी बाघेला जनपद सीईओ विरेन्द्र सिंह रावत भी ग्रामीणों को टिके के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.