महानायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर बनाई रूपरेखा

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी महानायक धरती आबा सूर्यक्रान्ति भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जिले में बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी।जिसके संबंध में आदिवासी समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये समाज जनों ने सर्वसहमति से इस वर्ष प्रत्येक ग्राम,कस्बों,विकसखण्ड एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है।आदिवासी समाज के वरिष्ठ शंकर भाई तड़वाल ने कहा कि तहसील स्तरीय कार्यक्रम में सोण्डवा तहसील का कार्यक्रम ग्राम अ_ाएजोबट तहसील का कार्यक्रम जोबट एवं काठीवाड़ा में बड़े स्तर पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोह एवं माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद वक्ताओं के द्वारा सभा को संबोधित कर भगवान बिरसा मुंडा के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है।आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्य विक्रम सिंह चौहान एवं अरविंद कनेश ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा बिरसा मुंडा जयंती मनाने के लिए शासकीय अवकाश घोषित किया गया है जिसका समाज ने आभार व्यक्त किया हैं।शासकीय अवकाश होने से समाज के अधिकारी.कर्मचारीएमजदूरए
किसानएछात्रों को जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सुविधा हुई हैएजिससे अपने अपने गांवएकस्बों में होने वाले कार्यक्रमो में आसानी से सहभागिता कर सकेंगे।आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनो को कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है। साथ ही गांव पटेल,पुजारा, कोटवाल,वारती,गांव डाहला, वरिष्ठजन,महिलाएं, बच्चें एवं जनप्रतिनिधि आदि सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। इस अवसर पर आदिवासी समाज के युवा विक्रम सिंह चौहान,अरविंद कनेश, वीरेंद्र सिंह बघेल जोबट,मालसिंह तोमर महेश चौहान गोविंद डावर उमराली, किशोर सोलिया झंडाना, नानजी पाराड़ सरपंच, मुकेश चौहान, नितेश पाराड़, संतोष पाराड़, पप्पू परमार, पालसिंह वस्केल, जगन भाद्लिय, भादु चौंगड़, बब्बु जमरा, सावन चौहान, भुरसिंह, प्रदीप डूडवे, ईशांत गड़रिया, लक्ष्मण डावर

Leave A Reply

Your email address will not be published.