अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट –
घटना आम्बुआ थाना क्षैत्र के ग्राम चिचलाना की है. थाना प्रभारी रामबाबु शर्मा ने बताया घटना 17/06/15 रात्री मे किसी व्यक्ति ने चिचलाना नाले के किनारे पर अज्ञात व्यक्ति ने आम्बी निवासी जगन पिता मेहरसिह भीलाला 32 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या करदी थी, जिसकी रिर्पौट 19 september को फरीयादी कतन पिता वेस्ता भीलाला निवासी आम्बी की रिर्पोट पर अपराध क्रमॉक 62/15 धारा 302 भादवी के तहत पंजीबघ्द किया गया था. अपराध पंजीबध्द के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देश पर sdop आंनद वास्कले के मार्गदर्शन मे इस प्रकरण की जिम्मेदारी थाना प्रभारी रामबाबु शर्मा को दि गई. शर्मा ने एक टीम गठीत कर अज्ञात आरोपी की गहन तलास शुरू की तलाश के दौरान धीरे- धीरे साक्क्ष् एकत्रित। किये जाकर साक्षियो के कथन लेने शुरू किया जिसमे ज्ञात हुआ कि जगन की पत्नी का अवैध सम्बंध कतन पिता वेस्ता भीलाला के साध था। कतन काफी समय से जगन को बीच हटाने के लिये मोका की तलास मे था .मौका पाकर फरियादी कतन ने ही मृतक जगन की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फरीयादी ही निकला आरोपी. आम्बुआ थाने के अथक प्रयास के बाद आरोपी कतन निवासी आम्बी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक धारदार हथियार फालिया रक्त रंजीत कपडे़ घटना मे उपयोग मे लाई गई मोटर साइकल जब्त की गई। आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जहॉ से उसे जैल भेज दीया गया. लगातार थाना आम्बुआ मे आरोपियो की धरपकड़ से अंय अपराधे पर भी अंकुश लगा है।
Trending
- पीएम श्री कन्या हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा
- आंधी तूफान के दौरान पेड़ गिरने से एक युवक की मौत
- रात को चले तेज आंधी तूफान के साथ बारिश ने लोगों के मकान, घरों पर लगे पतरे, बिजली के खंबे और पेड़ गिरा दिए
- पेटलावद में भंयकर, तूफान की दस्तक
- शाम को चली तेज हवा, गर्मी से मिली राहत
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में FIR दर्ज , युवती ने पिया था कीटनाशक
- शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान वितरित किए गए
- साबिर फिटवेल पुनः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए
- कड़कनाथ के अंडे बने हाईप्रोफाइल बिजनेस , झाबुआ वालों से बाहर वाले ज्यादा कमा रहे
- दो माह से बंद पड़ी नल-जल योजना चालू करने की कवायद, नया बोरिंग किया जाएगा