मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर अपनी मांगों का सौंपा ज्ञापन

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल

मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला झाबुआ के पदाधिकारियं व सदस्यो ने शिक्षको की विभिन्न समस्याओं को लेकर भोपाल पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक कांग्रेस झाबुआ दल में जिलाध्यक्ष सुमेरसिंह कनेश, उपाध्यक्ष वरसिंह बारिया,सह सचिव तोलसिंह भाभर व सदस्य भूपेन्द्रसिंह बिलवाल, राजेंद्र मेडा, बापूसिंह कटारा, अमरसिंह मेडा, मन्नुसिंह गुंडिया आदि इस अवसर पर मौजूद थे। शिक्षक कांग्रेस जिला झाबुआ सह सचिव तोलसिंह भाभर ने बताया कि हमारी 6 सूत्री मांग पूर्णत: प्रांतीय है आशा है कि कमलनाथ सरकार जल्द ही इन मांगों को पूरा करेगी जिससे मध्यप्रदेश के प्रत्येक शिक्षक की समस्याओं से निजात मिले।

यह है समस्याएं
मध्यप्रदेश में सातवे वेतनमान को लागू हुए 4 वर्ष होने जा रहे है लेकिन कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता छटवे वेतनमान अनुसार ही दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश के कई शिक्षक एक ही पद पर 25-30 वर्षो से अपनी सेवाए दे रहे है पदोन्नति आरक्षण प्रकरण न्यायलय में लंबित है, जिससे की पदोन्नति रुकी हुई है पात्र शिक्षको की पदोन्नति कर रिक्त पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाए। वहीं प्रदेश के समस्त कर्मचारियों के हित में वृत्ति कर समाप्त किया जाए। जिला स्तर पर बंद हो चूका गुरूजी से संविधा शिक्षक संविलियन पुन: प्रारंभ किया जाये साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों के महंगाई भत्ता किश्त अनुमति आज भी 19 वर्ष पूर्व प्रथक हुए राज्य छत्तीसगढ़ से ली जाती है जिसे संशोधित किया जाना आवश्यक है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.