मध्यप्रदेश के पत्रकारो के लिऐ ” निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण पखवाड़ा”

- Advertisement -

झाबुआ / अलीराजपुर लाइव डेस्क । 

images (6)

प्रदेश के समस्त पत्रकार आज से एक पखवाडे तक अपने एवम अपने समस्त परिजन रिश्तेदारों का ईलाज एवम ऑपरेशन निःशुल्क करा सकते हैं यह अनूठी एवम ऐतिहासिक  सुविधा ऐसोसिएशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स ( भारतीय पत्रकार संघ ) के अध्यक्ष विक्रम सेन एवम उनके साथियों के विशेष आग्रह पर गुजरात के एकमात्र न्यूरो साइंस हॉस्पिटल पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल द्वारा प्रदेश के पत्रकारों को प्रदान की जा रही हैं.

यह हॉस्पिटल लकवा, पक्षाघात की विशेष सेवाओं के साथ 450 बेड का मल्टी स्पेशल सुविधाओं से युक्त हैं.

यहाँ फिजिशियन विभाग, हड्डी विभाग, शिशु रोगॊ का विभाग, नाक कान गला विभाग, चर्म  रोगॊ का विभाग, सर्जरी विभाग, प्रसूति और स्त्री रोग विभाग, आँख विभाग, टीबी  फेफडे के रोगॊ का विभाग, मनो चिकित्सा विभाग हैं इन समस्त विभागों से सम्बन्धित रोग निदान एवम सर्जरी का लाभ पत्रकार बन्धु प्राप्त कर सकते हैं.

यहाँ भर्ती होने पर समस्त प्रकार की सर्जरी ( ऑपरेशन ) निःशुल्क, डॉक्टर फीस निःशुल्क, ओ. टी. खर्च निःशुल्क

एनेस्थीया निःशुल्क, लेबोरेट्री निःशुल्क, एक्सरे निःशुल्क, सोनोग्राफी निःशुल्क, आई.सी. खर्च  निःशुल्क, वेंटीलेटर निःशुल्क, रहना तथा भोजन निःशुल्क की सुविधा भी  समस्त पत्रकार जगत के साथियों एवम उनके समस्त परिजनों को प्राप्त होगी. *भर्ती होने वाले मरीज को मात्र ऑक्सिजन का सामान्य खर्च देना होगा वही दवाइयों पर 30% की छूट भी प्राप्त होगी. परंतु सामान्य डिलेवरी एवम सीजेरियन डिलेवरी के प्रकरण मॆं दवाइया भी पूर्णतः निःशुल्क होगी.

चूँकि भारतीय पत्रकार संघ पत्रकारों के लिये कल्याण कारी कार्यक्रम के उद्धेश्य के तहत पंजिबद्ध हैं. पत्रकारों के लिये आवश्यक चिकित्सीय सुविधा की प्राप्ति पारुल सेवा श्रम हॉस्पिटल की अपार सेवा भावना से क्रियान्वित किया जाना मीडिया जगत के सम्मान, सेवा तथा सहयोग की अनूठी मिसाल हैं. इस सुविधा को प्रदान करने मॆं पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल के स्वामी एवम संचालक परम आदरणीय श्री जे.के. पटेल, आदरणीय श्री देवांशु जी पटेल, आदरणीया श्रीमती गीतिका जी पटेल, आदरणीया बहन पारुल जी द्वारा मध्य प्रदेश के पत्रकारों को दिये जा रहे इस अथाह सहयोग, त्याग की सहज भावना को हम सादर नमन करते हैं साथ ही मेनेजमेंट के राकेश भाई पटेल तथा प्रशांत भाई के विशेष सहयोग के लिये भी हम आत्मिक आभारी हैं.।

29 ऑक्टोबर गुरूवार को इंदौर के जाल सभा गृह के पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम मॆं प्रदेश के मूर्धन्य, स्थापित पत्रकारों के सानिध्य मॆं इस ऐतिहासिक चिकित्सा सुविधा की  समय अवधि एवम राज्य सीमा से आगे जाकर पूरे भारत वर्ष के पत्रकारों के लिये लागू करने की घोषणा भी  सम्भावित हैं. समस्त पत्रकार बंधुओं से निवेदन हैं की आप एवम आपसे जुड़े परिजन को चिकित्सीय सुविधा का लाभ प्राप्त करना हैं तो निम्न पते को अवश्य लिख ले.

पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल

गाँव लिमडा, वाधोडिया तहसील, वडोदरा जिला,  गुजरात  ( वडोदरा से मात्र 10 km )  सम्पर्क : 9993339515, 0987918200