मध्यप्रदेश कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने बनाई रूपरेखा

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

मध्‍यप्रदेश कम्‍प्‍युटर ऑपरेटर महासंघ के प्रदेश अध्‍यक्ष रितेश देवनाथ द्वारा मध्‍यप्रदेश कम्‍प्‍युटर ऑपरेटर महासंघ द्वारा अनेको बार कम्‍प्‍युटर ऑपरेटरों के हितार्थ शासन तथा सभी प्रकार के नेताओ को अनेको बार ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन उनके द्वारा आज दिनांक तक हम कम्‍प्‍युटर ऑपरेटरों के हितों को अनदेखा किया गया है। इससे मध्‍यप्रदेश शासन के समस्‍त शासकीय/अर्द्वशासकीय संस्‍थाओ में दैनिक वेतन भोगी, अस्‍थाई, आउट सोर्स, संविदा, लोकल संंविंदा, कलेक्‍टर दर, पर कार्यरत कम्‍प्‍युटर ऑपरेटर बहुत ही क्षुब्‍ध है एवं अपने सुरक्षित भविष्‍य को लेकर चिंतित है। अपने कम्‍प्‍युटर ऑपरेटर साथ्‍ाियो के भविष्‍य को सुरक्षित करने हेतु मध्‍यप्रदेश कम्‍प्‍युटर ऑपरेटर महासंघ द्वारा इस विधान सभा निर्वाचन 2018 में सभी पार्टीयों के अभ्‍यर्थियों से जो भी वोट मांगने घर- घर जायेगे उनसे महासंघ द्वारा तैयार किया गया वचन पत्र भरवाया जावेेेेगा उसके बाद ही उनकी बात सुनी जावेगी। वचन पत्र संलग्‍न है। इस प्रकार का वचन पत्र सभी अध्‍ािकारी/कर्मचारीयों को एवं सभी प्रकार के हितग्राहीयों को भी जारी करना चाहिए ताकि निर्वाचन के बाद सत्‍ताधारी पार्टी ने ना भुल पाये कि हमने कुछ वचन दिये है। मध्‍यप्रदेश कम्‍प्‍युटर ऑपरेटर महासंघ द्वारा यह एक युनीक पहल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.