फिरोज खान@अलीराजपुर
एक दिन मतदान को लेकर चुनावी सह कार्यशाला में कलेक्टर ने कहा मतदान दिवस त्योहारों से बड़ा त्योहार
कार्यशाला के समापन के बाद मध्यप्रदेश के नक्शे में मानव श्रंखला बनाई व नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
एक दिन मतदान को लेकर चुनावी पाठशाला के सह प्रशिक्षण का आयोजन जनपद स्तरीय शनिवार को चंद्रशेखर आज़ाद नगर के टाऊन हाल में दिया गया । प्रशिक्षण में जिले के कलेक्टर समीमउद्दीन जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन ,चंद्रशेखर आजादनगर एस डी एम संजीव पाण्डे , एन आर एल एम की डी पीएम शीला शुक्ला की उपस्तिथि में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण में जनपद पंचायत क्षेत्र सचिव , जीआरएस , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता, सहायिका सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ थे। चुनावी कार्यशाला में कलेक्टर समीमउद्दीन ने कहा कि जिस तरह त्योहार मनाते हे उससे बढा त्योहार 19 मई को होने वाले मतदान दिवस को त्योहार के रूप में एकजुट होकर मनाना हे । हर नागरिक को मतदान करवाना हे जो बुजुर्ग विकलाग हे ऐसे मतदाता के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था रहेगी खास कर मतदान करने के लिए पहचान पत्र लाना अनिवार्य हे। ये कायकृम से आप लोगो को जाग्रति मिलेगी जिससे आप अपने गाव फलियो मे पहुचकर मतदान करने के लिये जागरूक करे ताकि जिले का मत प्रतिशत बढ सके। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि मतदान दिवस पर अवकाश भी घोषित किया गया हैं ।
जिला पंचायत सीईओ राजेश कुमार जैन ने कहा की मतदान कर लोकत्रन्त मे अपना योगदान दे मतदान करने चालो हर घर से मतदान करना होगा । हर फलिये मे आप लोगो को इकट्ठा कर पाठशाला लगाकर मतदान करने के लिये मे समझाना होगा । साथ ही रेली निकालकर हर मतदाता को जागरूकता करना होगा । जिला प्रशासन की पुरी कोशिश कर रहा हे ताकी जिले मे अच्छा प्रतिशत मतदान हो।
एसडीएम संजीव पाण्डे ने मतदान जागरूकता पाठशाला मे कहा की जिस बुथ मे कम मतदान हुआ हे वहा आप लोगो को वोट प्रतिशत बढाना होगा । पिछली बार चुनाव मे जो मतदान हुआ हे उससे अधिक मतदान हो
मंच पर उपस्तिथ रामसिह भुरू , मेथलीबाई , भूवानसिह नाथूसिह ,दिव्यांग टीचर पवन सक्सेना को कलेक्टर ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर मतदान जागरूकता का मोनो स्वरूक प्रतीक भी उन्हें दिया । प्रशिक्षण में उपस्तिथ लोगो को प्रोजेक्टर से जिले में मतदान जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार की तस्वीर के साथ मतदान करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मोबाइल रिंगटोन भी दिखाई गई। कार्यशाला के चलते मतदान करने की जागरूकता को लेकर युवाओ द्वारा नाटक का मंचन कर वी वी पेड़ मशीन से मतदान भी किया गया । कार्यशाला में जिला तकनीकी विशेषज्ञ रमाकांत पाटीदार द्वारा कार्यशाला का संचालन कर मतदान सम्बंधित चुनावी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यशाला में जनपद पंचायत सीईओ मनोज निगम , तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी ने आभार व्यक्त किया।
)