भोंगर्या पर्व पर जमकर हुई खरीदी-बिक्री

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
वर्ष भर में एक बार होलिका दहन से एक हफ्ते पूर्व तक मनाए जाने वाले भगोरिया पर्व की क्षेत्र में धूम रही आम्बुआ में यह भगोरिया हाट मंगलवार को संपन्न हुआ जिसमें शीतल पेय, खाद्य सामग्री, खिलौने आदि की जमकर बिक्री हुई। गौरतलब है कि ग्रीष्म काल के प्रारंभ तथा बसंत के मौसम में फाल्गुन माह की पूर्णिमा यानी कि होलिका दहन से 1 हफ्ते पूर्व आदिवासी समुदाय का विशेष पर्व भगोरिया जिसे अब भोगंरिया भी कहतने लगे हैं साप्ताहिक हाट बाजार के दिन मेले की शक्ल में मनाया जाता है आम्बुआ में भगोरिया हाट मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया सुबह से लेकर शाम 5बजे तक चले समारोह में झूले चकरी मौत का कुआं के साथ-साथ शीतल पेय नमकीन मिठाई आदि का लुफ्त उठाया गया युवक युवतियां ही नहीं अपितु प्रोढ़ तथा बुजुर्ग भी इसमें शामिल हुए। यह समय लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण राजनीतिक माहौल तो नहीं दिखा बावजूद प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेला स्थल के पास ढोल मांदर की थाप पर जम कर नृत्य किया जिसमें क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया कमरू अजनार, डॉ. राजेंद्र सिंह राठौर, नारायण चौहान, अमान पठान, रमेश, रामचंद्र माहेश्वरी, जोबट से मोनू बाबा तथा जितु अजनार आदि अनेक कार्यकर्ता जमकर थिरके कमरु अजनार एवं नारायण चौहान ने ढोल बजाया। भगोरिया मेला शाम 5 बजे तक चला था समाचार लिखे जाने तक भगोरिया पर्व शांति से संपन्न होने के समाचार है प्रशासनिक स्तर पर एसडीएम सैयद अशफाक अली, तहसीलदारके एल तिलवारी, थाना प्रभारी विकास कपीस, पटवारी रामेश्वर गुप्ता आदि पूरे समय उपस्थित रहकर मॉनिटरिंग करते नजर आए।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.