भूरिया ने प्याज के मुद्दे पर राज्य सरकार को दी चेतावनी

0

झाबुआ Live के लिऐ ” मुकेश परमार ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

रतलाम – झाबुआ सांसद ” कांतिलाल भूरिया ” ने राज्य की ” शिवराजसिंह चौहान ” सरकार को प्याज के मुद्दे पर चेतावनी देते हुए आज कहा कि मध्यप्रदेश सरकार से किसानो से 200 से 250 करोड रुपये तक के प्याज खरीदे है मगर किसानो को भुगतान के ठिकाने नही है किसानो को खरीफ फसल की बोवनी करनी थी उसके बाद खाद डालना है मगर उनकी जेब खाली है प्याज का भुगतान नही मिला है । भूरिया ने कहा कि वे भी आदिवासी किसान है ओर उनका दर्द जानते है । भूरिया ने चेतावनी दी है किस अगर राज्य सरकार ने प्याज उत्पादक किसानो से खरीदे गये प्याज का भुगतान नही किया तो वे सडक से लेकर संसद तक मामला उठायेंगे ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.