गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर निकाली जाएगी साईंबाबा की यह पालकी

May

झाबुआ। तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव को लेकर शिव सांई धाम पुलिस लाइन में साईं का दरबार सज गया है। गुरू पूर्णिमा महोत्सव को लेकर आकर्षक विद्युत सज्जा इंदौर के कलाकारों द्वारा मंदिर की आकर्षक साज सज्जा की गई। रविवार को स्थानीय डीआरपी लाइन स्थित साई मंदिर पर साईंबाबा के दरबार में शहर के एक साई भक्त परिवार द्वारा साईं पालकी भेंट की गई। यह सुंदर पालकी मंदिर की युवा सांई सेवा समिति को प्रदान की गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार एवं नीरजसिंह राठौर उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति में चांदी से बनी यह पालकी समिति के दिलीप कुशवाह, राजेन्द्रप्रसाद जोशी, अमितसिंह यादव, अजय पंवार, संजय सकलेचा को प्रदान की गई। इस अवसर पर साईंबाबा के जयकारे भी लगाए गए। पालकी भेंट करते समय मनोहरलाल भंडारी परिवार की ओर से चंदा भंडारी, जय एवं खुशबू भंडारी, मधु भंडारी, किरण भंडारी, अंकुर एवं तिहान भंडारी आदि उपस्थित थे। उक्त पालकी सूरत में बनवाई गई है जिसका सुंदर दृश्य देखते ही बनता है। मंदिर के पुजारी पं. दिनेश गोस्वामी ने बताया कि 19 जुलाई को गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर शाम साढ़े 4 बजे यह साई पालकी निकाली जाएगी, जिसमें सांई बाबा विराजमान रहेंगे।