भारत के रत्न अटलजी के देवलोकगमन पर 108 राम धुन से दी श्रद्धांजलि

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

भारत रत्न अटल जी के देवलोकगमन पर खवासा के पुराने प्रतीक्षालय पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया । सभा मे 108 राम धुन से श्रद्धांजलि दी गई। वही खवासा सरपंच रमेश बारिया ने अटल जी के निधन को देश की अपूर्णीय क्षति बताया तथा कहा कि अटल जी के नेतृत्व में भारत का मान विश्व पटल पर बड़ा है । अटल जी ने गांव के विकास की जो योजनाएं लागु की थी उसका लाभ पंचायतो को मिल रहा है। जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र भगत ने विश्व सम्मेलन में हिंदी में भाषण देने वाले पहले विदेश मंत्री का निधन देश के लिए अपूर्ण क्षति है। जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष संजय भटेवरा ने भारत रत्न अटल जी के बारे में बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री निश्वार्थ भाव से देश की सेवा करते थे और यही प्रेरणा वर्तमान में युवाओं को लेनी चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता शेतामनल लोहार ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागू कर पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाने वाले जन जन के लाडले नेता का निधन भाजपा ही नहीं अपितु संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूर्ण क्षति है । वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश त्रिवेदी ने वाजपेई जी को विद्वान और राजनीति का संत बताया। भाजपा नेता मुकेश हांडी कुंडी ने कहा कि अटल जी की दूरदर्शिता नीतियों का ही परिणाम है कि आज देश विश्व का सरताज बनने की ओर अग्रसर है । वही रुस्तम सिंह चरपोटा ने कहा कि पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी ऐसे विरले नेता थे जिनका लोहा कांग्रेस के भी नेता मानते थे । हरचन्द भूरिया का कहा देश के विकास में अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान था ऐसे नेता का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। सभा का संचालन गोपाल चौहान ने किया और कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने किसानों के हित में व आमजन के हित में जो योजनाएं लागू की थी उसका लाभ आज आम नागरिको को मिल रहा है। पोखरण में परमाणु परीक्षण कर देश को मजबूत करने का काम अटल जी के नेतृत्व में हुआ था । श्रद्धांजलि सभा मे प्रदीप सिसोदिया, शंकर खराड़ी, सचिन चोपड़ा, हीरालाल मेलावात, कनीराम डेरिया, शुभम चाणोदिया, जीतू सेन, सम्राट चोपड़ा, मुकेश प्रजापत, टीकम दास वैरागी आदि ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.