भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 5 अक्टूबर को

- Advertisement -

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा जोबट तहसील स्तरीय की जा रही है। तहसील संयोजक एवं परिजन आरआर खोड़े ने बताया कि गायत्री परिवार शाला स्तरीय बच्चों के संस्कृति के प्रति अधिक जानकारी के लिये निरंतर इस तरह के कार्य कर रही है। खोड़े निरंतर तहसील की समस्त संस्थान में जाकर इस संस्कृति ज्ञान परीक्षा के बारे मे प्रचार प्रसार कर रहे है। इस आयोजन को लेकर आज खोड़ेे बोरझाड़ की कन्या शाला छात्रावास में जाकर बालिकाओं को समझाइश दी। इस दौरान छात्रावास अधीक्षिका मोनिका निंगवाल ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने की हिदायत दी। परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों में जो अच्छे नंबर से पास होगा उसे प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने मे जोबट शक्तिपीठ के संस्थापक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना एवं जिला संयोजक संतोष वर्मा लगातार क्षेत्र में सम्पर्क कर रहे है परीक्षा को केन्द्र सभी स्थानीय संस्थान रहेगी।