भाजपा की शिवराजसिंह सरकार ने गरीब से लेकर साहूकारों तक के लिए अनेकों योजनाएं बनाकर लाभान्वित किया : डावर
फिरोज खान की रिपोर्ट
जिला प्रशासन द्वारा आलीराजपुर जिले की छ: ब्लाकों में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत बुधवार को आजाद नगर भाबरा जनपद प्रांगण में भी आयोजन कर शासन से मिलने वाली योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

जनपद पंचायत चशै आजाद नगर भाबरा की 34 ग्राम पंचायतों के लाभांवित हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक माधवसिंह डावर ने कहा कि जब से भाजपा ने मध्यप्रदेश मैं शिवराज सिंह के नेतृत्व में सरकार बनी तब से गांव, कस्बों व शहरों में गरीब तबके से लेकर साहूकारों तक के लिए अनेकों योजनाएं बनाकर लाभान्वित किया और आज गरीब वर्ग के 38 योजनाएं लागू कर आज सभी को लाभान्वित किया है । इस अवसर पर एसडीएम देवकी नंदन सिह ने कहा कि सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभागों ने अच्छा काम कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया। यह सब आपकी महत्व का मानव जीवन से कोई क्रम नहीं होता जिन कर्मचारियों को जो दायित्व मिला है आप लोग आगे भी जो शासन की योजनाओं से वंचित रह गए हैं। इसी तरह शासन की योजनाओं से लाभान्वित करते रहै । प्रदेश मे हमारा ब्लाक समस्या मुक्त हो । जनपद अध्यक्ष इन्दर सिंह डावर ने कहा शासन द्वारा जो पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है । ऐसे ही यदी कोई छुट गया है उसे भी लाभान्वित करने की बात कही । तहसीलदार जितेन्द्र तोमर ने कहा की कोई हितग्राही योजना से वंचित नहीं रहेगा यही पहली हमारी प्राथमिकता रहने की बात कही । सही समय पर लाभ मिले ऐसे प्रयास सभी अधिकारी कर्मचारियों के रहेंगे।
