भाजपाइयों ने सनातन विचाराधारा के युगपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मतिथि मनाई

May

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल

सनातन विचारधारा के युगपुरुष और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर पिटोल ग्रामीण मंडल द्वारा मौद खाखरा में मनाई गयी । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीवन पर झाबुआ के पूर्व विधायक शांतिलाल ने प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि वे जनसंघ संघ के अध्यक्ष रहे और उनका जन्म 25 सितंबर 1916 को उत्तर प्रदेश के आगरा मैं ब्रिटिश शासन में हुआ था बचपन से ही उनके माता पिता की मृत्यु हो गई थी। हिंदी अंग्रेजी साहित्य के साहित्य को लिखना एवं सनातन विचारधारा के कारण योग अनुकूल समय को देखते हुए उन्होंने एकात्म मानववाद को प्रस्तुत किया ।पंडित दीनदयाल ने राष्ट्रवाद का अलग जगाया। 11 फरवरी 1968 को स्वतंत्र भारत में उनकी मृत्यु हो गई। इस कार्यक्रम को हिंदुस्तान में हिंदी विचारधारा को उन्होंने प्रमुखता से उठाया और इसे आगे बढ़ाया । कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता छीतू सिंह मेडा मंडल अध्यक्ष हरू भुरिया ने भी संबोधित किया। संचालन संचालन बहादुर हटीला ने किया। इस अवसर पर जिला मंत्री मेजिया कटारा लाला गारी, बलवंत मेडा ,धलु गणावा ,मांगीलाल भूरिया, सुरबान गुंडिया, तोलु भाई, कालू भाई ,सरपंच राकेश डामोर, कानजी भूरिया, तान सिंह वसुनिया, दुबे सिंह डामोर आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम आभार प्रदर्शन पिटोल के उपसरपंच एवं भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश मेवाड़ा ने किया।