भन्डारे का हुआ आयोजन, 56 भोग लगा कर की गयी महाआरती

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
= ==
अलीराजपुर के ग्राम गडात मे स्थित पांडव कालिन हनुमान मन्दिर मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर मे स्थित हनुमानजी की प्रतिमा पर पंडित घनश्याम दास जी महाराज द्वारा चौला चडाया गया। रविवार को दोपहर 2 बजे, 101 बत्ती की आरतीक्षेत्रीय विधायक मूकेश पटेल के द्वारा उतारी गई। तत्पश्चात 56 भोग की महाप्रसादी के साथ भंडारा प्रारंभ हुआ, जिसमे नगर व ग्रामिण के हजारो लोगो द्वारा भंडारे में प्रसादी ग्रहण की गई। भंडारे में 7 क्विंटल अन्नकूट की प्रसादी का वितरण भ कीया गया।
उक्त कार्यक्रम में मंदिर समिति के दीपक दीक्षीत, किशोर शर्मा, पुरषोत्तम राठौड, नितिन सोलंकी, पकज परिहार, बहादूर सिह, लक्ष्मणसिह, गिलदार, धर्मेंद्र चौहान, नविन, शिवांश सोलकी, अरविंद, मनिष, रितेश डावर, जगनसिह रावत सर, जगदीश राठौङ, चचल माली आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.