पत्रकार संघ ने संपादक पर द्वेषता पूर्ण झूठी एफआईआर करने की निंदा कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

लवेश रायपुरिया

रायपुरिया पत्रकार संघ ने राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी एएसआई कुंवरसिंह चौहान को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मध्यप्रदेश शासन द्वारा 30 नवंबर को इंदौर के संझा लोकस्वामी कार्यालय पर छापामारी कार्रवाई की रायपुरिया पत्रकार संघ ने निंदा करते हुए राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। पत्रकार संघ ने संपादक पर द्वेषतापूर्व झूठी एफआईआर करने की घोर निंदा करता है एवं माननीय महामहिम आपसे इस मामले में हस्तक्षेप कर उक्त प्रेस के संपादक को मध्य प्रदेश शासन से उनकी जान माल के ऊपर जो खतरा है उसे सुरक्षा की गुहार लगाई है। मध्य प्रदेश शासन की इस तरह एकतरफा कार्रवाई की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की करने के साथ ही मध्य प्रदेश में हनी ट्रैप प्रकरण की सीबीआई से जांच करने की भी मांग मीडियाकर्मियों ने की है। पत्रकार संघ ने देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों की रक्षा सुरक्षा की जाए वह भविष्य में ऐसी हरकतें ना हो इसकी सुनिश्चित की मांग की है। ज्ञापन का वाचन पत्रकार विशाल व्यास ने किया। इसअवसर पर पत्रकार अनिल मूथा, शुभम भारती, लवेश स्वर्णकार, अजय पाटीदार, पन्नालाल पाटीदार, आशीष त्रिवेदी, महेंद्र सिंह राठौर, गोपाल बहुगुणा, राजेश राठौर, संदीप पवार एवं आदि पत्रकार उपस्थित थे।