अलीराजपुर Live डेस्क
पूरी दुनिया मे जानलेवा घोषित हो चुका ब्लू वेल गेम अब आदिवासी अंचल ” अलीराजपुर ” पहुंच चुका है । अलीराजपुर जिले के ” चंद्रशेखर आजाद नगर ” मे रहने वाली एक युवती को विगत एक माह पूव॔ से इस ब्लू वेल गेम की लत लगी ओर ऐसी लगी कि वह मोबाइल से दिन रात चिपकी रहती थी रात मे भी देर रात तक जगी रहती थी इससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो परिवार वालों ने उसे गुजरात के दाहोद शहर मे उपचार के लिए भेजा मगर डाक्टर उपलब्ध नहीं होने से उसे वहां रहने वाली उसकी बडी बहन के घर पर रखा गया मगर उसने दो दिन पूव॔ ” अचानक “ब्लू वेल गेम खेलते हुए ब्लेड से अपनी 25 जगहों पर हाथ इस तरह से काटा कि कटी हुई जगह मछली की तरह दिखाई देती है । सुत्र बताते है कि वह गेम के आखरी पडाव मे अपनी जान देने की तैयारी मे थी मगर बहन के घरवालों ने रोक लिया ओर उसे तत्काल मनोचिकित्सक डा निलेश भैया के ” नवधा” क्लीनिक मे भर्ती करवाया गया जहां उसका उपचार जारी है ।
यह कहना है हमारे “एक्सपट॔” का
====================
