बैंकों में नोट एक्सचेंज की कतारों में दिखे ग्रामीण, शहरी नदारद

May

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500-1000 रुपए के नोट बंद करने के बाद गरीब निर्धन लोग कुछ देर तक परेशान दिखाई दिए।। बड़े नोट होने के चलते बाजार में दुकानदारों ने किराना सामान नहीं दिया और जो दुकानदार सामान देने को तैयार थे वे 500 रुपए में 50 रुपए कम देने की बात कहते देखे गए। ऐसे में दिन-रात मजदूरी करने वाले श्रमिक अपनी मजदूरी छोडक़र बड़े नोट को एक्सचेंज करने के लिए आज स्टेट बैंक अलीराजपुर में देखने को मिले। खासकर शहरी जनता बड़े नोट बदलाने के लिए दिखाई नहीं दी, जो लोग नोट बदला ने के लिए बैंकों में खड़े दिए वह अधिकांश आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही थे। बैंक ने भी 500 व एक हजार रुपए के नोट बदला कर 20 रुपए से 50 रुपए के छोटे नोट बांटे। साथ ही बरझर जैसे छोटे कस्बों की बैंकों में नोट बदल ने की प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसमें बड़े नोट लेकर 100 के नोट दिए गए। इसके साथ ही जिले में पुलिस विभाग द्वारा सभी बैंकों पर पुलिस गार्ड तैनात कर दिए गए थे। वहीं बैंक में नोट एक्सचेंज का पहला दिन होने की वजह अलीराजपुर में लोग कतारों में लगने से बचते दिखाई दिए।